बुलंदशहर

एक मजदूर की मौत के बाद हरियाणा से लौटे मजदूरों को ऐसे पहुंचाया गया घर

प्रशासन की मदद पर मजदूरों ने जताया संतोष

बुलंदशहरMay 11, 2020 / 01:16 pm

Iftekhar

बुलंदशहर. लॉकडाउन में रोजाना मजदूरों की बेबसी के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुग्राम से हरदोई पैदल जा रहे एक मजदूर की रास्ते में मौत के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस घटना के बाद हरियाणा से लौटे बेबस प्रवासी मजदूरों को बुलंदशहर जिला प्रशासन ने सोमवार को रोडवेज़ की बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। भिवाड़ी और चरखी दादरी से हरियाणा रोडवेज़ की बसें प्रवासी मजदूरों को लेकर बुलंदशहर पहुंची थी। बुलंदशहर जिला प्रशासन ने मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद उनके गृह जनपद हरदोई और मुरादाबाद के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में हुआ कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में इतनी बढ़ गई संक्रमितों की संख्या

गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से करीब दो माह से बड़ी संख्या मजदूर हरियाणा में फंसे हुए थे। हरियाणा डिपो की 11 बसों में सवार होकर करीब 320 प्रवासी मजदूर सोमवार को बुलंदशहर पहुंचे। इसके बाद यहां जिला प्रशासन ने उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम किया। मजदूरों की मानें तो उनको जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई और यूपी रोडवेज़ की बसों से रवाना किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर एक प्रवासी मजदूर की थर्मल स्क्रीनिंग भी की।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में लोगों के लिए बंद हुए मंदिर तो कृष्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे दो मोर, लोग बता रहे हैं ठाकुर जी का चमत्कार

मोहम्मद अफजाल और सुमित ने बताया कि हम लोग हरियाणा में मजदूरी करते थे। वहां से आज हम बुलंदशहर आए थे। यहां से हमको हमारे जिले के लिए यहां का प्रशासन रवाना कर रहा है। कोई दिक्कत कहीं नहीं आ रही। धीरज सिंह एआरएम रोडवेज ने बताया कि कुछ बसें अभी आई हैं और कुछ आने वाली है। सभी लोगों को यहां से बस लगवा कर उनके जिले के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से पैदल हरदोई जा रहे एक मजदूर की रास्ते में ही हो गई मौत

गौरतलब है कि गुरुग्राम से जा रहे एक मजदूर की अचानक एनएच 91 स्थित गांव अडोली के पास पहुंचते ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन को दी तो मौके पर पुलिस और प्रशासन ने पहुंच मृतककर मृतक की शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले आई कार्ड से हुई। कार्ड से पता चला कि मृतक गुरुग्राम में नौकरी करता था और हरदोई जिले के थाना अरवल के गांव जिब्बापुर का रहने वाला था। उसके मोबाइल से मिले नंबर के आधार पर घटना की सूचना मृतक के भाई और गांव प्रधान को दे दी गई।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर के साथ अब मुजफ्फरनगर व बिजनौर से भी दिखा हिमालय और शिवालिक की पहाड़ियों का मनोरम दृश्य

बताया जाता है कि मृतक गुरुग्राम से हरदोई के लिए आज ही निकला था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक पैदल चलने और भीख की वजह से बेहाल होकर गांव के पास बैठ गया। तभी कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसका शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की सूचना परिजन और ग्राम प्रधान को दे दी। इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bulandshahr / एक मजदूर की मौत के बाद हरियाणा से लौटे मजदूरों को ऐसे पहुंचाया गया घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.