शराब पी रहे लोगों के बीच जब पहुंचा ये शख्स तो मच गर्इ अफरा-तफरी, बस से कूदकर भागने लगे लोग
भाजपा की इस क्षेत्र की विधायक को मिली है धमकी
दरअसल बुलंदशहर के डिबांर्इ की रहने वाली महिला अनीता लोधी राजपूत अपने पति के साथ गाजियाबाद में रहती है। अनिता बुलंदशहर के डिबांर्इ सीट से भाजपा विधायक है। जबकि उनके पति बिजनेसमैन है। महिला 2017 में पहली बार विधायक बनी है। इसके बाद से वह क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ ही काफी समय अपनी विधानसभा सीट में समस्याआें के लिए देती है। वह रोज की तरह नौ मर्इ को अपने विधानसभा क्षेत्र में गर्इ थी। इस दौरान उन्हें वाॅट्सएेप पर एक अनजान नंबर से मैसेज मिला। मैसेज खोलते ही वह हैरान रह गर्इ।
वाॅट्सएेप कर दी धमकी आैर मांगी रंगदारी
विधायक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौ मर्इ को उनके पास वाॅट्सएेप पर मैसेज आया। इसमें आरोपी ने अपना नाम बाबा बिलाल बताते हुए। कहा कि वह वह दुबर्इ से बोल रहा है। मुझे तीन दिन के अंदर दस लाख रुपये दो, नहीं तो हत्या कर दी जाएंगी। इस मैसेज को विधायक ने पहले तो अनदेखा किया, लेकिन इसके बाद सोमवार तड़के उनके पास वाॅट्सएेप से उसी नंबर से काॅल आैर मैसेज आया। इसमें आरोपी ने दस लाख रुपये की रंगदारी न देने आैर पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।
बड़ी खबर: जानिए, प्रधानमंत्री कब रखेंगे देश के इस सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव
विधायक ने एसएसपी से मिलकर की शिकायत
वहीं धमकी मिलने के बाद डिबांर्इ विधायक ने गाजियाबाद के एसएसपी से इसकी लिखित शिकायत की। साथ ही सुरक्षा की मांग की। जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले में पुलिसकर्मियों को तुरंत कार्रवार्इ कर विधायक से रंगदारी मांगने आैर धमकी देने वाले का पता लगाने के आदेश दिये है।