बुलन्दशहर के गांव बढ़पुर की गौशाला में जो नजारा है उसे देखर किसी भी पशु प्रेमी का दिल दहल उठेगा। यहां प्रशासन की लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प- तड़पकर बेजुबान गाय दम तोड़ रही है। लापरवाही की हद तो तब पार हो रही है, जब गाय को चील कौवे और कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी का अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव बुद्धपुर में बनी गौशाला में भूख प्यास से परेशान बेजुबान गोवंश तड़प-तड़पकर मौत को गले लगा रहे हैं। गौशाला में भूख प्यास से तड़प-तड़पकर मौत को गले लगा रही इन बेजुबान गायो को देखकर शैतान का भी कलेजा कांप जाए, लेकिन गौशाला का ठेका लेने वाले व्यक्ति का कलेजा नहीं कांप रहा है।
बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव बुद्धपुर में गौशाला में बेजुबान गायों के मरने का सिलसिला जारी है। पहले भी इस गौशाला में कई गायों की मौत हो चुकी है। रविवार को भी 6 गायों की मौत हो गयी। हद तो जब पार हो गई जब गायों की देखरेख में तैनात लोगों की लापरवाही के चलते मृत गाय के शरीर को चील, कौवे व कुत्ते नोंच नोंच कर खा रहे है। अब सवाल यह उठता है कि क्या सीएम योगी ने आपने इन बेजुवानों का पालन करने का जिम्मा कागजों पर ही कर डाला है। या अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार नही हैं। अधिकतर गोशालाओं में लापरवाही के चलते गाये मौत के मुंह में समां रही हैं।
यहां काम करने वाले मजदूर ने बताया कि हां पर भूख प्यास से यह गाय मर रही हैं, क्योंकि इनको चारे की कोई व्यवस्था नहीं है। भीषण गर्मी में भी यहां गये खुले में रहती हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन सुन नहीं रहा है। जिसकी वजह से लगातार गाय की मौत यहां पर हो रही है। राजू चौकीदार ने बताया कि गौशाला में अब तक 15 से 20 गाय की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे पशुधन प्रसार अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर चारा और पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। धूप ज्यादा पड़ रही है इससे 3, 4 मौतें हुई हैं।