यह भी पढ़ें
शादी के दस साल बाद पत्नी ने की एेसी डिमांड कि पति ने दे दिया तीन तलाक
दरअसल, बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के भोगपुर के जंगलों में गए कुछ ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें मौके पर भारी मात्रा में खून पड़ा दिखा। जिसके आधार पर आगे जाकर देखा गया तो 3 गोवंश के अवशेष भी पड़े मिले, जो इलाका अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र का बताया जाता है। गोवंश अवशेष मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो दोनों जनपदों की पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों सहित भारी पुलिसबल को मौके पर बुलाया गया, जबकि अलीगढ़ पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। हालांकि बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर जमा लोगों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत करा दिया। जबकि गोवंश अवशेष कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें