बुलदंशहर ( bulandshar ) मासूम बच्ची के पुलिस की गाड़ी पर सिर पटकने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों ( bulandshar police ) का दिल नहीं पसीजने की घटना का वीडियाे वायरल हाेने के बाद आराेपी पुलिसकर्मी काे सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना का खुद सीएम ने संज्ञान लिया ताे रात में ही दुकानदार को पुलिस की हिरासत छुड़वाया गया और पुलिस अफसर भी मिठाइंया लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें
कांस्टेबल ने बच्चों के सामने गरीब दुकानदार काे खसीटा, पिता काे छुड़ाने के लिए पुलिस की गाड़ी से सिर पटकती रही बच्ची
शुक्रवार काे बुलदंशहर में दाे अलग-अलग वीडियो सामने आई। पहली वीडियो खाकी काे शर्मसार करने वाली थी। इस वीडियो में लाेगाें ने देखा कि पुलिसकर्मी एक गरीब दुकानदार काे कॉलर पकड़कर खीच रहे हैं और उसके बच्चे बिलख रहे हैं। पुलिस विराेध के बावजूद दुकानदार को गाड़ी में बैठा लेती है। अपने पिता काे छुड़ाने के लिए दुकानदार की एक बेटी पुलिस की गाड़ी से सिर पटकती रहती है लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका काेई फर्क नहीं पड़ता। पुलिस के अमानवीय चेहरे का यह वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हुआ ताे पुलिस की छवि धूमिल हाेने लगी। यह भी पढ़ें