दरअसल चुनाव आचार संहिता के दौरान जहां सभी के असलहे पुलिस जमा कर लेती है और अब लोग अपने लाइसेंसी हथियारों को वापिस ले रहे है। इसी ते तहत पिंटू ने अपनी लाइसेंसी बंदूक और लाइसेंसी राइफल चोला चौकी से लेकर अपने घर पहुंचा। इसी दौरान घर में अपनी डबल बैरल बन्दूक की वह साफ सफाई करने लगा। तभी अचानक दुनाली बंदूक से गोली चल गई और पिंटू की जा लगी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि पिंटू को हथियारों का बड़ा शौक था। इसीलिए उसने एक राइफल और एक दोनाली बंदूक का लाइसेंस लिया हुआ था। जबकि पिंटू अगले साल सेना से रिटायरमेंट लेने वाला था। फिलहाल पिंटू के दो बेटे हैं एक कि उम्र करीब 6 वर्ष जबकि दूसरा करीब 4 वर्ष का है। असमय हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पिंटू के दोस्त बताते हैं कि पिंटू बहुत ही जिंदादिल था, फिलहाल शव का पंचनामा कराया जा रहा है।