बुलंदशहर

फर्जीवाड़े से लिया था 49 लाख का क्लेम, शिकायत पर 11 साल बाद व्यापारी गिरफ्तार

Highlights

यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने व्यापारी को किया गिरफ्तार
न्यायालय ने आरोपी व्यापारी को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

 

बुलंदशहरApr 04, 2021 / 07:41 am

shivmani tyagi

पड़ोस वालों के कई मना करने के बाद भी नहीं मान रहे थे सिपाही

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर ( bulandshar news ) एक व्यापारी ने फर्जीवाड़ा करके 49 लाख रुपये का क्लेम ले लिया। 11 साल बाद मामला खुलने पर अब पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ( up police ) की आर्थिक अपराध शाखा टीम ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें

शादी की गुहार लगाकर सुर्खियों में आए अजीम पर कस सकता है कानूनी शिकंजा, इंसास राइफल के साथ फोटो वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ( ईओडब्ल्यू ) के मेरठ थाना प्रभारी धर्मेश कुमार ने बताया कि डिबाई की अमन ट्रेडिंग कंपनी और खुर्जा की आकाश ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर अनुज कुमार ने वर्ष 2008-9 व वर्ष 2009-10 में यह फर्जीवाड़ा किया था। उन्होंने बुलंदशहर की कुछ फर्मों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सामान की खरीद और बेचा था। इस खरीद-फरोख्त के मामले में भारी घालमेल किया गया था। शिकायत मिलने पर इस पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू मेरठ को दी गई थी।
यह भी पढ़ें

वर्षों से अपने जन्मदिन पर रक्तदान करता आ रहा ये शख्स, राैचक ही इसके पीछे की कहानी

वर्ष 2015 में ईओडब्ल्यू टीम ने जांच में फर्जीवाड़ा पाया। इसके बाद दोनों ही फर्म के विरुद्ध वर्ष 2015 में दुबई में खुर्जा कोतवाली में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराएं। जांच में दो आरोपी मुंशीलाल माहेश्वरी निवासी चिरंजीव विहार गाजियाबाद और अनुज कुमार निवासी मुंडा खेड़ा के नाम सामने आए। पुलिस जांच में सामने आया कि इन्होंने गलत तरीके से 49 लाख 32 हजार रुपये आईटीसी क्लेम लिए थे।
यह भी पढ़ें

करोड़ों रुपए कीमत की लग्जरी कारों के साथ वाहन चोर गैंग के 13 सदस्य गिरफ्तार

इन आईटीसी क्लेम को फर्जी ढंग से लेने के मामले में दोनों को पुलिस ने अपनी जांच में दोषी पाया और इनके खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में पेश की। पुलिस ने अब इन्ही आराेपों में व्यापारी काे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था जहां से इन्हे जेल भेज दिया गया। 11 साल बाद फर्जीवाड़े के आरोपों में व्यापारियों की गिरफ्तारी और उनके जेल जाने की इस घटना से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बुलंदशहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

Hindi News / Bulandshahr / फर्जीवाड़े से लिया था 49 लाख का क्लेम, शिकायत पर 11 साल बाद व्यापारी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.