सोमवार को बर्फीली हवाओं ने किया परेशान सोमवार को लोग बर्फीली हवाओं के थपेड़े झेलते रहे। पूरे दिन लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। सोमवार को बुलंदशहर (Bulandshahr) का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंड के प्रकोप को देखते हुए डीएम (DM) ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। डीएम के आदेश के बाद जिले में सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों की 1 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
यूपी के इस जिले में एक साथ नजर आए बड़ी संख्या में पुलिस के अफसर और जवान
BSA ने जारी किया लेटर डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने सोमवार को अवकाश का लेटर जारी किया। इसके अनुसार, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान सभी टीचरों और स्टाफ को स्कूल आना होगा। इस बीच अगर किसी स्कूल में पढाई होती पाई गई तो कार्रवई की जाएगी। आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल हुए हैं। उनका समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक का है। यह भी पढ़ें