यह भी पढ़ें
बुलंदशहर हिंसा: सुमित के परिजनों ने की बड़ी मांग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाया
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल रिटायर आईएएस अधिकारियों का यह खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कई अधिकारियों के नाम दिए गए हैं। सीएम से इस्तीफा मांगने वाले लेटर पर पूर्व अफसर बृजेश कुमार, अदिति मेहता, सुनील मित्रा जैसे कई बड़े अफसरों के नाम दिए गए हैं। लेटर में कहा गया है कि इससे पहले कभी इस तरह की नफरत की राजनीति नहीं हुई है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ कभी इतनी नफरत नहीं देखी गई है। उन्होंने इस नफरत भरी राजननीति के खिलाफ सबको एक होने का कहा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ को विफल बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की। उन्हाेंने आरोप लगाया कि बुलंदशहर हिंसा को राजनीतिक रंग दिया गया है। यह भी पढ़ें
Exclusive- शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा- इस देश में इंस्पेक्टर की हत्या हो जाती है और पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाती है
हाईकोर्ट से की गुजारिश इसके साथ ही उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच कराने की गुजारिश की। बुलंदशहर हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा एक पुलिस वाले की हत्या किया जाना बहुत दर्दनाक है। इससे कानून-व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपना काम पूरी इमानदारी से किया। यह भी पढ़ें