बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने वीडियो में किया चौंकाने वाला खुलासा, मौत की बतार्इ ये वजह, देखें वायरल वीडियो
पति का शव पहुंचते ही पत्नी ने कही एेसी बात, सभी की आंखे हो गर्इ नम
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मूलरूप से एटा के रहने वाले थे। वह यहां गौर सिटी में रहते थे। सुबोध कुमार के दो बेटे है। मौत की सूचना के बाद से ही घर में कोहराम गच गया था। लेकिन जैसे ही सोमवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद इंस्पेक्टर का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा। तो हाहाकार मच गया। इस दौरान उनकी रोती हुर्इ पत्नी ने कहा कि उन्हें अपने पति को एक बार छूने दो। वह एेसे उन्हें नहीं छोड़कर जा सकते। वह जब भी बीमार होते है तो बताते है, फिर आज एेसे अकेले कैसे चले गये। पति का शव देखकर बिलख रही। पत्नी ने आगे कहा कि पति के सिर पर हाथ रखने दो। मेरा हाथ रखते ही वह खड़े हो जाएंगे।
पुष्टीः भीड़ को समझाने पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या उपद्रवियों के पत्थर नहीं बल्कि इससे हुर्इ थी, देखें वीडियो
तीन माह पहले बुलंदशहर में इंस्पेक्टर को मिली थी तैनाती
बता दें कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बिसाहड़ा में हुए अखलाक हत्याकांड के पूर्व जांच अधिकारी थे। इसके साथ ही वह गौतमबुद्ध नगर के कर्इ थानों में तैनात रहे। इसके बाद वह मेरठ जिले में भी तैनात रहे। तीन माह पहले ही सुबोध कुमार को बुलंदशहर जिले में तैनाती मिली थी। जिसके बाद उन्हें स्याना थाना प्रभारी बनाया गया था।