पुलिस ने एेसे दबोचा आरोपी बरामद हुआ हथियार
बुलंदशहर मामले में पुलिस अब तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं इसमें आए दिन नये नये राज सामने आ रहे है।इन पर काम करते हुए पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार आैर सुमित की हत्या का खुलासा कर दिया है।जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार किया था।इस दौरान पूछताछ में आरोपी प्रशांत ने बताया था कि उसने ही इंस्पेक्टर की हत्या की है। लेकिन इस दौरान वह अकेला नहीं था। उसके साथ एक साथी कलुवा भी था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। इसी कड़ी में सोमवार देर रात पुलिस ने आरोपी कलुवा को सैदपुर मोड से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी कलुवा से घटना में कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। आरोप है कि इसी कुल्हाड़ी से आरोपी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
अब तक इतने आरोपी जा चुके है जेल
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 3 दिसंबर को हुए बवाल में शामिल रहे कलुवा नामक युवक की सैदपुर मोड़ से गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ में यह सामने आया है कि कलुआ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। यह मुख्य आरोपी था कुल्हाड़ी बरामद की गई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक पुलिस 30 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।