बुलंदशहर हिंसा: पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, मचा हड़कंप बता दें कि बुलंदशर के स्याना में हुए बवाल के बाद सुभाष चंद्र की तहरीर पर स्याना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें 27 लोगों के खिलाफ नाजद और 50 से 60 लोग अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में बजरंग दल नेता योगेश राज और बीजेपी के कुछ नेता भी शामिल थे। तभी से क्राइम ब्रांच और स्याना पुलिस लगातार वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी हैं। पुलिस की 4 टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। बता दें कि इस मामले में 13 लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। ताबड़तोड़ दबिश के बाद शनिवार को पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। स्याना पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने कहा- मैंने प्रोटोकॉल तोड़कर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से मांगी थी मदद अब ये आरोपी पकड़े गए अब पुलिस ने अमित उर्फ अंटी पुत्र उदयवीर सिंह जाट, आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार जाट, हेमू पुत्र नवाब सिंह गुर्जर व अंकुर पुत्र वीरेन्द्र जाट निवासी ग्राम चिंगरावटी, थाना स्याना बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है।