बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर की मौत के बाद पति का शव देखते ही कही एेसी बात, सुनकर आप भी रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू- देखें वीडियो बता दें कि एक वीडियो में स्याना कोतवाल की गाड़ी सड़क किनारे एक खेत में खड़ी दिख रही है। पथराव व दंगाइयों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। इस दौरान दंगाइयों ने बेखौफ होकर कोतवाल का वीडियो बनाया। वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो में कोतवाल सुबोध कुमार सिंह गाड़ी की ड्राइवर के पीछे वाली साइड में सिर के बल लटके हुए हैं। उनका सिर जमीन से सटा हुआ नजर आ रहा है। उनके बाएं हाथ व शरीर के बाएं हिस्से पर कोई चोट का निशान नजर नहीं आ रहा है। वीडियो में दंगाई आपस में कोतवाल के मरने की चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दंगाई गाली-गलौच करते हुए सड़क की ओर भागते नजर आ रहे हैं और सड़क पर पहुंचते ही एक अन्य गाड़ी को पलटने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कह दी ये बड़ी बात, मच गया हड़कंप बता दें कि कोतवाल सुबोध कुमार अकेले गाड़ी में रह गए थे। आसपास कोई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। कोतवाल को अकेला छोड़कर उनके हमराह व अन्य साथी भी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। सवाल यह भी है कि गाड़ी में अंदर बैठे कोतवाल की मौत पथराव और फायरिंग में हुई तो उनका शव गाड़ी के अंदर खेतों में कैसे पहुंच गया? कोतवाल की पिस्टल कहां गई? पुलिस अधिकारी अभी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 25 लोगों के खिलाफ नामजद करते हुए 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।