बुलंदशहर

बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर की हत्या के बाद इन गांवों का हुआ एेसा हाल, देखें वीडियो

पुलिस ने फौजी के घर पर दी दबिश

बुलंदशहरDec 07, 2018 / 04:00 pm

Nitin Sharma

बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर की हत्या के बाद गांव का हुआ ये हाल

बुलंदशहर।बुलंदशहर के स्याना में सोमवार को कथित गौवध सूचना भड़की हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर समेत दो की मौत के बाद जमकर बवाल काटा गया।वहीं अब पुलिस-प्रशासन की कार्रवार्इ से घटनास्थल ही नहीं आसपास के गांव के लोगों में भी डर बैठ गया है।इसकी वजह पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील होने के साथ ही पुलिस टीमों द्वारा घरों में छापेमारी करना है। जिसकी वजह से घटनास्थल के आसपास स्थित तीन गांव महाव, चिंगरावटी आैर नयाबांस के घरों से लोग पलायन कर चुके है।

यह भी पढ़ें

Video- बुलंदशहर हिंसाः गोकशी की एफआर्इआर की पड़ताल में चौंकाने वाली बात आर्इ सामने, अब उठने लगे सवाल

हिंसा के बाद से हजारों लोगों ने किया पलायन

वहीं घटनास्थल के आसपास स्थित तीन गांव महाव, चिंगरावटी, नयाबांस के लोग पलायन कर चुके है। गांव में स्थित घरों से पुलिस की दबिश आैर छापेमारी के डर से लोग पलायन कर चुके है। इतना ही नहीं गांव की गलियों में सन्नाटा छाया हुआ है। घरों में महिलाएं आैर १५ साल से छोटे बच्चे व ६० से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग है। युवा से लेकर चालीस साल के लोग या तो गांव छोड़कर जा चुके है। तो कुछ अपनी रिश्तेदाराें के घरों में शरण लेकर रहने को मजबूर है। वहीं गांव में रह रही महिलाआें ने बताया कि रात को सोते में भी डर लग रहा है। कब पुलिस तरवाजा तोड़कर अंदर घुस जाये पता नहीं। पुलिसकर्मी घर में घुसते ही मारपीट आैर सामान को तोड़ देते है। यहीं वजह है कि गांव में रह रहे कर्इ परिवार डर-डर कर दिन आैर रात काट रहे है।

 

गांव में तेजी से चल रही छापेमारी, कर्इ लोगों को हिरासत में लिया

उधर हिंसा के अगले ही दिन से पुलिस दिन में आरोपियों की पहचान कर अंधेरा होते ही घरों में दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।इसके लिए पुलिस की टीमें हर दिन छापेमारी कर रही हैं।छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मी तोड़फोड़ भी कर देते है। एेसे में तीनों गांवों से ज्यादातर युवाआें ने पलायन कर लिया है।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर की हत्या के बाद इन गांवों का हुआ एेसा हाल, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.