यह भी पढ़ें
बड़ी खबरः यूपी में इन आर्इपीएस का हुआ ट्रांसफर
कोर्ट में नहीं हुए जीतू के बयान संजय शर्मा ने पत्रिका टीम से बातचीत में कहा कि अभी तक जीतू को केवल जेल भेजा गया है। कोर्ट में जीतू के कोई बयान नहीं हुए हैं। पुलिस ने उससे जेल में भी कोई पूछताछ नहीं की है। अभी केवल जीतू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभी इस मामले में चार्जशीट भी नहीं लगी है, जिससे किसी पर आरोप तस होते हैं। जीतू के जुर्म कबूलने की झूठी खबरें चल रही हैं। मेरे पास इन खबरों की पुष्टि के कई फोन आए हैं। यह भी पढ़ें
पुलिस पर लगा इस बड़े गोतस्कर से एक करोड़ रुपये लेने का आरोप- देखें वीडियो
घटनास्थल का करेंगे मुआयना उन्होंने कहा कि जिले के आला अधिकारी और इंटेलिजेंस विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा कर चुकी है। अब वह भी स्याना जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना करेंगे। संजय शर्मा ने बताया कि आज वह जेल में जीतू से मिले थे। दोनों की काफी देर तक बातचीत हुई थी। अब वह भी घटनास्थल देखकर हालात को समझ लेंगे, जिसके बाद उन्हें जीतू का केस लड़ने में आसानी होगी। यह भी पढ़ें
Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट: बुलंदशहर हिंसा के बाद पुलिस के डर गांवों में बचे केवल महिला, बच्चे और बुजुर्ग
क्या था मामला 3 दिसंबर को गोकशी की अफवाह के बाद स्याना में बवाल हुआ था। इसमें इंस्पेक्टर सुबोध और युवक सुमित की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सेना के जवान जीतू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गई चैनलों पर दावा किया गया था कि जीतू ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया था। चैनलों के अनुसार, जीतू ने कहा है कि वह प्रदर्शन में शामिल था लेकिन उसने किसी की हत्या नहीं की है। बुलंदशहर हिंसा में एक और नया वीडियो आया सामने बुलंदशहर में हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है। पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबपर पर यह वीडियो भेजा गया है। पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू करा दी है। वहीं, आईजी राम कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में क्राइम ब्रांच ऑफिस में इस मामले की दो घंटे तक की समीक्षा की।