सुबाेध कुमार की माैत के बाद से उनके पैतृक गांव में भी सन्नाटा पसरा है आैर पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला है। सुबाेध एेटा जिले के रहने वाले थे। इस्पेक्टर सुबाेध कुमार के छाेटे भाई ने कहा है कि जिन लाेगाें ने उनके भाई काे मारा है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई याेगी सरकार काे करानी चाहिए। इतना कहते हुए इंस्पेक्टर के भाई की आंखे भर आती हैं आैर वह कहते हैं कि सरकार काे बच्चाें की मदद के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए। सुबाेध कुमार के छाेटे भाई राहुल राठाैर ने कहा है कि एेसे इंस्पेक्टर पुलिस महकमें लाखाें में एक ही हाेंगे, जैसे उनके भाई थे। सरकार की आेर से अब जाे 50 लाख रुपये आर्थिक मदद की घाेषणा की गई है उनमें से 40 लाख रुपये इंस्पेक्टर की पत्नी काे 10 लाख रुपये माता -पिता काे दिए जाएंगे।