scriptबुलंदशहर हिंसा काे लेकर यूपी सरकार ने की बड़ी घाेषणा | Bulandshahr Uttar Pradesh news up government statement | Patrika News
बुलंदशहर

बुलंदशहर हिंसा काे लेकर यूपी सरकार ने की बड़ी घाेषणा

बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर समेत दाे की माैत, यूपी सरकार ने की 50 लाख की आर्थिक मदद देने की घाेषणा, मिलेगी सरकारी नाैकरी भी

बुलंदशहरDec 04, 2018 / 12:15 am

shivmani tyagi

bulandshahr news

बुलंदशहर हिंसा

बुलंदशहर में हुई हिंसा में दिवंगत इंस्पेक्टर के परिवार काे यूपी सरकार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद आैर परिवार से एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी देने की घाेषणा की है। हालांकि इस घाेषणा से इंस्पेक्टर सुबाेध कुमार की कमी ताे इस परिवार में कभी पूरी नहीं हाे पाएगी लेकिन सरकार की आेर से की गई इस घाेषणा काे इंस्पेक्टर सुबाेध कुमार के परिवार के लिए बड़ी मदद माना जा रहा है।
सुबाेध कुमार की माैत के बाद से उनके पैतृक गांव में भी सन्नाटा पसरा है आैर पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला है। सुबाेध एेटा जिले के रहने वाले थे। इस्पेक्टर सुबाेध कुमार के छाेटे भाई ने कहा है कि जिन लाेगाें ने उनके भाई काे मारा है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई याेगी सरकार काे करानी चाहिए। इतना कहते हुए इंस्पेक्टर के भाई की आंखे भर आती हैं आैर वह कहते हैं कि सरकार काे बच्चाें की मदद के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए। सुबाेध कुमार के छाेटे भाई राहुल राठाैर ने कहा है कि एेसे इंस्पेक्टर पुलिस महकमें लाखाें में एक ही हाेंगे, जैसे उनके भाई थे। सरकार की आेर से अब जाे 50 लाख रुपये आर्थिक मदद की घाेषणा की गई है उनमें से 40 लाख रुपये इंस्पेक्टर की पत्नी काे 10 लाख रुपये माता -पिता काे दिए जाएंगे।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर हिंसा काे लेकर यूपी सरकार ने की बड़ी घाेषणा

ट्रेंडिंग वीडियो