बुलंदशहर

Schools closed : बुलंदशहर में भारी बारिश की वजह से 12वीं तक के सभी स्कूल दो दिन बंद

Schools closed अलीगढ़ के बाद अब बुलंदशहर (Bulandshahr) में भारी बारिश की वजह से कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों (Schools closed) में 10 और 11 अक्टूबर का अवकाश घोषित किया गया है। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 
 

बुलंदशहरOct 09, 2022 / 05:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

अलीगढ़ के बाद अब बुलंदशहर (Bulandshahr) में भारी बारिश (heavy rain) की वजह से कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर का अवकाश (Schools closed) घोषित किया गया है। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुलंदशहर में बीते 3 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की है। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि, डीएम के आदेश पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 10 और 11 अक्तूबर को बंद रहेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बारिश से सड़कें लबालब भरीं

बुलंदशहर में अक्तूबर माह में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुलंदशहर में पिछले दो दशक में ऐसी बारिश कभी नहीं हुई। लगातार 48 घंटों की बारिश से सड़कें लबालब भर गई हैं। निचले स्थान पर बने मकानों में पानी तक भर गया है। बारिश से देवीपुरा, आनंद विहार, साठा, इस्लामाबाद आदि क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़े – Weather Updates : मानसूनी बारिश के खत्म होते यूपी में शुरू हो जाएगी ठंड, छह दिन झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट

बुलंदशहर में बिजली की सप्लाई प्रभावित

बुलंदशहर के सिटी सहित कई गांवों में बिजली सप्लाई प्रभावित है। पिछले तीन दिन से बिजली का आना जाना लगा हुआ है।
यह भी पढ़े – Schools closed : मूसलाधार बारिश के बीच कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल 11 अक्टूबर तक बंद

बुलंदशहर का मौसम अलर्ट

बुलंदशहर का रविवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक रामानंद पटेल ने बताया कि तीन दिनों में करीब 140 एमएम बारिश हुई है। 10 अक्तूबर तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।

Hindi News / Bulandshahr / Schools closed : बुलंदशहर में भारी बारिश की वजह से 12वीं तक के सभी स्कूल दो दिन बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.