बुलंदशहर

बुलंदशहर हिंसा का एक और वीडियो वायरल, अब ‘मुख्‍यमंत्री’ ने भी भाजपा पर उठाए सवाल- देखें वीडियो

बुलंदशहर के स्‍याना में गोकशी की अफवाह के बाद हुए बवाल में स्‍याना कोतवाली प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह राठौर और सुमित की मौत हो गई थी

बुलंदशहरDec 06, 2018 / 10:43 am

sharad asthana

बुलंदशहर हिंसा का एक और वीडियो वायरल, अब ‘मुख्‍यमंत्री’ ने भी भाजपा पर उठाए सवाल

नोएडा। बुलंदशहर के स्‍याना में हुई हिंसा का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसे सेलेब्रिटीज ने अपने ट्वटिर अकाउंट पर शेयर भी किया है। साथ ही उन्‍होंने इसको लेकर कई गंभीर सवाल भी उठाए हैं। हाल ही में रिलीज हुई मूवी पीहू और मिस टनकपुर हाजिर हो के निर्देशक विनोद कापरी ने इस वीडियो को अपने ट्वटिर हैंडल पर शेयर किया है। हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें

Video: इस भाजपा विधायक ने इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के मुख्‍यआरोपी योगेश राज का किया समर्थन, तब्‍लीगी इज्तिमा पर भी दिया बड़ा बयान

27 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर

आपको बता दें क‍ि सोमवार को स्‍याना में गोकशी की अफवाह के बाद हुए बवाल में स्‍याना कोतवाली प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह राठौर और सुमित की मौत हो गई थी। इस मामले में बजरंग दल के बुलंदशहर जिला संयोजक याेगेश राज समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद याेगेश राज ने अपना वीडियो वायरल कर खुद को निर्दोष बताया था। जबकि स्‍थानीय भाजपा विधायक योगेश राज के समर्थन में खुलकर सामने आ गए और तब्‍लीगी इज्तमा पर सवाल उठा दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Video- बुलंदशहर हिंसाः गोकशी की एफआर्इआर की पड़ताल में चौंकाने वाली बात आर्इ सामने, अब उठने लगे सवाल

विनोद कापरी ने ट्वीट किया वीडियो

अब विनोद कापरी द्वारा यह वीडियो शेयर करने के बाद राजनीति फिर से गरमा सकती है। पत्रकार और निर्देशक विनोद कापरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,
मृत गाय, कुछ आवाज़ें, जो इशारा कर रही हैं गहरी साजिश की। गाय की तस्वीरें मैंने एडिट कर दी हैं।
ये ट्रॉली (जिसमें मृत गाय है) किसलिए?
ट्रॉली में कैसे (गाय को) भर के लाए?
वे भर के लाए हैं
यहाँ काटी है गेट में
तूने काटी?
कुंदन ने काटी है
(गाली) ने काटी है#Bulandshahar
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर हिंसा की पूरी कहानी, मुख्य आरोपी योगेश राज की जुबानी, देखें वीडियो

अरविंद केजरीवाल ने किया रिट्वीट

विनोद कापरी के इस वीडियो को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट किया और लिखा,

तो क्या भाजपा वालों ने ख़ुद गाय काट कर फेंकी। खुद अपने गुंडे भेज कर दंगा करवाया और फिर पुलिस वाले को मरवा दिया?

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर हिंसा का एक और वीडियो वायरल, अब ‘मुख्‍यमंत्री’ ने भी भाजपा पर उठाए सवाल- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.