यह भी पढ़ें
पति ने कहा- लड़का नहीं पैदा कर सकती, इसलिए दे रहा हूं तलाक, तलाक, तलाक
दरअसल, बुलंदशहर में तैनात एसएसपी एन कोलांची को शनिवार देर रात भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि एसएसपी बुलंदशहर लगातार थानों और चौकियों में पोस्टिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे और 11 थाने में दो-दो बार एसओ को पोस्टिंग भी दी जा रही थी। उन्होंने सीओ गोपाल सिंह को दोबारा खुर्जा में तैनात किया था। इसके अलावा कई थानेदारों को 8 दिन में हटाकर पोस्टिंग की जा रही थी। जबकि जिले में हो रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और न ही बुलंदशहर पुलिस वारदातों का खुलासा कर पा रही है। ऐसे कई मामले हैं, जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लेते हुए एसएसपी एन कोलांची को जल्द खुलासे के आदेश दिए, लेकिन वह कई गंभीर वारदातों का खुलासा करने में नाकाम साबित हुए। यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने किया तीन तलाक बिल का समर्थन, थपथपाई भाजपा की पीठ, देखें वीडियो-
बता दें कि 10 मई को एक युवती का सिर और हाथ कटा शव बुलंदशर-अनूपशहर मार्ग पर पड़ा मिला था। वहीं इसके अगले दिन युवती के कटे हुए अंग अनूपशहर स्थित एक खेत से बरामद हुए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लेते हुए वारदात के जल्द खुलासे के आदेश एसएसपी एन कोलांची को दिए थे, लेकिन बुलंदशहर पुलिस केस का खुलासा नहीं कर सकी। वहीं अनूपशहर, जहांगीराबाद और स्याना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा भी बुलंदशहर पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। वहीं खुर्जा में व्यापारी के घर लूट और गोलीबारी का मामला भी पुलिस ढंग से नहीं खोल सकी है। बता दें कि 10 दिन पहले हुई लूट का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। जबकि सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर सामने आ चुकी है, लेकिन इसके बावजूद मामले का खुलासा नहीं हो सका है। इसी तरह की लगातार कई शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एसएसपी एन कोलांची के सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी के खिलाफ सीएम योगी कार्रवाई से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..