बुलंदशहर

Video: सुबह-सुबह जब खुला देवी मंदिर तो अंदर का नजारा देख पैरों तले खिसक कई जमीन

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के प्राचीन देवी मंदिर में दिखा चौंका देने वाला नजारा
सोने का मुकुट, सोने का हार, रुपये, मंदिर में लगी घंटी और घड़ी चुरा ले गए चोर
सड़क पर आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे किए जा रहे हैं चेक

बुलंदशहरJun 04, 2019 / 01:06 pm

sharad asthana

Video: सुबह-सुबह जब खुला देवी मंदिर तो अंदर का नजारा देख पैरों तले खिसक कई जमीन

बुलंदशहर। जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक प्राचीन देवी मंदिर में मंगलवार सुबह चौंका देने वाला नजारा देखने को मिला। खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस मामले की तह तक जाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Video: सरकारी शौचालयों में लगवा दी इनकी तस्‍वीर वाली टाइल्‍स, मामला खुलने पर मचा हड़कंप

रामबाड़ा में है यह मंदिर

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के रामबाड़ा में प्राचीन देवी मंदिर है। सोमवार रात को पुजारी मंदिर बंद करके अपने कमरे में जाकर सो गए थे। मंगलवार तड़के साढ़े 4 बजे उन्होंने मंदिर खोला तो देखा कि ताला टूटा हुआ पड़ा था। मंदिर में से कीमती सामान चोर चुरा कर ले गए थे। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Video: सेल्‍फ डिफेंस सिखाने वाली बेटी के पैर पर चढ़ा दी बस, तड़पता छोड़कर भागे ड्राइवर-कंडक्‍टर, पुलिस का रवैया हैरान करने वाला

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुजारी रामकिशन ने बताया कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर सोने का मुकुट, सोने का हार, रुपये, मंदिर में लगी घंटी और घड़ी चुरा ली है। उनका कहना है क‍ि अब तो भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं है। सिकंदराबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर अमरीश गौतम ने बताया कि मंदिर में चोरी का घटना का पता चला है। सिकंदराबाद थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मंदिर में चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। सड़क पर आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। आपको बता दें क‍ि यह सिकंदराबाद का मशहूर मंदिर है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Hindi News / Bulandshahr / Video: सुबह-सुबह जब खुला देवी मंदिर तो अंदर का नजारा देख पैरों तले खिसक कई जमीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.