रामबाड़ा में है यह मंदिर सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के रामबाड़ा में प्राचीन देवी मंदिर है। सोमवार रात को पुजारी मंदिर बंद करके अपने कमरे में जाकर सो गए थे। मंगलवार तड़के साढ़े 4 बजे उन्होंने मंदिर खोला तो देखा कि ताला टूटा हुआ पड़ा था। मंदिर में से कीमती सामान चोर चुरा कर ले गए थे। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पुजारी रामकिशन ने बताया कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर सोने का मुकुट, सोने का हार, रुपये, मंदिर में लगी घंटी और घड़ी चुरा ली है। उनका कहना है कि अब तो भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं है। सिकंदराबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर अमरीश गौतम ने बताया कि मंदिर में चोरी का घटना का पता चला है। सिकंदराबाद थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मंदिर में चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। सड़क पर आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह सिकंदराबाद का मशहूर मंदिर है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर