बुलंदशहर

बुलंदश्‍ाहर हिंसा मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज

बुलंदशहर के स्‍याना के के चिंगरावटी क्षेत्र में 3 दिसंबर को हुई हिंसा में हुई थी स्‍याना के कोतवाली प्रभारी की मौत
 

बुलंदशहरDec 08, 2018 / 11:18 am

sharad asthana

बुलंदश्‍ाहर हिंसा मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज

बुलंदशहर। स्‍याना में हुई हिंसा के मामले में एडीजी इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद गाज गिरनी शुरू हो गई है। इस मामले में स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चिंगरावठी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार को हटा दिया गया है। शुक्रवार देर रात को यह निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें

ट्रैफिक रूल्‍स तोड़ने वाले इन 633 लोगों का सस्‍पेंड होगा लाइसेंस, लिस्‍ट में देखें कहीं आपका नाम तो नहीं है

स्‍याना के सीओ को हटाया

बता दें क‍ि बुलंदशहर के स्‍याना के के चिंगरावटी क्षेत्र में 3 दिसंबर को हुई हिंसा में स्‍याना के कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह और एक युवक सुमित की मौत हो गई थी। इसके बाद इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के आरोप में एसआईटी और पुलिस ने कारगिल से सेना के जवान जीतू को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी इंटेलीजेंस की तरफ से इस मामले की एक रिपोर्ट सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद उस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार देर रात को लापरवाही बरतने पर स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चिंगरावठी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार को हटा दिया गया। बताया जा रहा है क‍ि आने वाले दिनाें में कुछ और अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर हिंसा: मुख्‍यमंत्री योगी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदश्‍ाहर हिंसा मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.