बुलंदशहर

बुलंदशहर का लाल ‘कुलदीप’ गलवान में शहीद

कुलदीप शर्मा की पोस्टिंग कपूरथला में ही थी लेकिन तीन माह पहले उनकी बटालियन को गलवान घाटी में तैनात किया गया था।

बुलंदशहरNov 21, 2020 / 11:10 pm

shivmani tyagi

कुलदीप

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर ( bulandshar ) लद्दाख की गलवान घाटी में तैनात बुलंदशहर का लाल कुलदीप शर्मा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।
यह भी पढ़ें

कोरोना संक्रमण को रोकने की कमान अब पुलिस ने संभाली, देखें वीडियो

बुलंदशहर के आहार क्षेत्र के गांव भगवंत पुर के रहने वाले कुलदीप शर्मा के परिजनों को जब यह खबर मिली तो पूरे गांव में शोक फैल गया। ग्राम भगवंतपुर के रहने वाले श्रीनिवास शर्मा और उनकी पत्नी मुन्नी देवी के पांच बेटे हैं जिनमें से 3 सेना में हैं।
यह भी पढ़ें

कारतूस के खोखे लेकर अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे पूर्व विधायक, देखें वीडियो

शनिवार काे कपूरथला से कुलदीप का पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी गई। कुलदीप की पत्नी और उनके बच्चे कपूरथला में रहते थे। उनके बड़े बेटे की उम्र करीब 11 साल है और छोटी बेटी की उम्र सात साल है। कुलदीप शर्मा की पोस्टिंग कपूरथला में ही थी लेकिन तीन माह पहले उनकी बटालियन को गलवान घाटी में तैनात किया गया था।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर का लाल ‘कुलदीप’ गलवान में शहीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.