script24 घंटे में बुलंदशहर पुलिस आैर बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़, एनकाउंटर में इनामी बदमाश घायल | bulandshahr police encounter one wanted criminal injured | Patrika News
बुलंदशहर

24 घंटे में बुलंदशहर पुलिस आैर बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़, एनकाउंटर में इनामी बदमाश घायल

बदमाश एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार

बुलंदशहरApr 06, 2018 / 12:58 pm

Nitin Sharma

bulandshahr police

बुलंदशहर।उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसकी वजह बुलंदशहर में पिछले 24 घंटे में पुलिस की तीसरी मुठभेड़ होना है। पुलिस ने तिसरी मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी बदमाश का दूसरा साथी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें

काॅमनवेल्थ गेम्स में खेलने पहुंची यूपी की ये शूटर,पहले भी झटक चुकी है पदक

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

दरअसल बुलंदशहर के कोतवाली देहात इलाके के गांव पोंडरी की पुलिया पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिल सवार आते दिखे। पुलिस दोनों संदिग्ध परिस्थिति में घुमते देख रोकने का इशारा किया। इस पर खुद को पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसबीच ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं आरोपी बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते भागने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें

नक्सलियों पर लगाम लगाने वाले इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को मिला मेडल

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश पर है 25 हजार का इनाम

पुलिस की गोली लगने से घायल होकर कब्जे में आए। बदमाश का नाम राहुल बताया जा रहा है। जिस पर 25000 का इनाम है।राहुल शातिर लुटेरा है और पहले भी कई लूट के मामलों में जेल जा चुका है। वहीं पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी बदमाश के साथी की पहचान छोटे उर्फ श्याम के रूप में हुर्इ है। उस पर भी कई लूट के मामले लंबित हैं।पुलिस को गिरफ्त में आए बदमाश से एक तमंचा और कई कारतूस मिले हैं। वहीं बदमाश की फायरिंग से पुलिस इंस्पेक्टर बाल बाल बचे।वहीं आपकों बता दें कि बुलंदशहर में लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं।पिछले 24 घंटे में तीसरा एनकाउंट है।इन एनकाउंटरों में पुलिस द्घारा दो बदमाशों को मारा जा चुका हैं। जबकि कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Bulandshahr / 24 घंटे में बुलंदशहर पुलिस आैर बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़, एनकाउंटर में इनामी बदमाश घायल

ट्रेंडिंग वीडियो