यह भी पढ़ें
Bijnor: दो कारों में टक्कर के बाद एक में लगी आग, युवक की मौत
31 जनवरी को हुई थी शादी पुलिस के अनुसार, मनोज सिकंदराबाद थाना (Sikandrabad Thana) क्षेत्र के गांव मसौता का रहने वाला है। 31 जनवरी (Janauray) को राम और जानकी ने उसकी शादी पायल के साथ करा दी थी। शादी के 10 दिन के अंदर में पायल वहां से गायब हो गई। आरोप है कि वह घर से 6 लाख रुपये के जेवर भी ले गई। इस वारदात में राम और जानकी भी उसके साथ शामिल रहे। मनोज ने इस मामले में सिकंदराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी दनकौर रेलवे स्टेशन पर हैं। इस पर पुलिस ने पायल और जानकी को वहां से गिरफ्तार कर लिया, जबकि राम फरार हो गया। उनके पास से चोरी किए गए करीब 6 लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं। यह भी पढ़ें