यह भी पढ़ें
UP के इस जिले में कोरोना का कहर, 16 टीम लगाकर कराया जा रहा सर्वे
जहाँगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव भुनना जाटान निवासी योगेश गांव के बाहर ट्यूबवेल पर नग्न अवस्था में नहा रहा था। नग्न अवस्था में नहा रहे योगेश को गांव के सोनू ने टोका और ऐसा नहीं करने की नसीहत दी। इतना ही नहीं सोनू ने योगेश के घर भी इसकी शिकायत कर दी। इस बात परपरिजनों ने योगेश की पिटाई कर दी। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अपनी इस पिटाई का बदला लेने के लिए योगेश ने ग्रामीण सोनू हत्या कर दी। यह भी पढ़ें