बुलंदशहर

बुलंदशहर: नग्न अवस्था में नहाने से टाेका ताे गाेली मारकर कर दी हत्या, आराेपी गिरफ्तार

Highlights
बुलंदशहर में ट्यूबवैल पर नग्न अवस्था में नहा रहे एक युवक काे टाेकने की कीमत ग्रामीण काे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

बुलंदशहरJun 14, 2020 / 05:53 pm

shivmani tyagi

हत्याराेपी

बुलंदशहर। ट्यूबवेल पर नग्न अवस्था में नहा रहे युवक को टोकने की कीमत एक ग्रामीण काे अपनी देकर चुकानी पड़ी। इस अपमान का बदला लेने के लिए युवक़ ने ग्रामीण की गाेली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

UP के इस जिले में कोरोना का कहर, 16 टीम लगाकर कराया जा रहा सर्वे

जहाँगीरपुर थाना क्षेत्र के गांव भुनना जाटान निवासी योगेश गांव के बाहर ट्यूबवेल पर नग्न अवस्था में नहा रहा था। नग्न अवस्था में नहा रहे योगेश को गांव के सोनू ने टोका और ऐसा नहीं करने की नसीहत दी। इतना ही नहीं सोनू ने योगेश के घर भी इसकी शिकायत कर दी। इस बात परपरिजनों ने योगेश की पिटाई कर दी। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अपनी इस पिटाई का बदला लेने के लिए योगेश ने ग्रामीण सोनू हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें

Tablighi Jamaat : जेल से छूटते ही विदेशी जमातियों को पराेसी गई चिकन बिरयानी और कोरमा

पुलिस ने हत्याराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में हत्याराेपी ने बताया है कि साेनू की शिकायत के बार घर पर उसकी पिटाई हुई थी। इसी से क्षुब्ध हाेकर उसने साेनू काे माैत के घाट उतार दिया। एसएसपी संताेष कुमा सिंह का कहना है कि आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर: नग्न अवस्था में नहाने से टाेका ताे गाेली मारकर कर दी हत्या, आराेपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.