स्कूल ने भी दिए थे एक लाख रुपये कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए डीएम राहत कोष बनाया गया है। हाल ही में डीएम राहत कोष (DM Rahat Kosh) में निजी स्कूल ने 1 लाख रुपये दिए थे। इससे प्रेरणा लेते हुए स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा इनाया ने ईद पर मिले सारे रुपयों को डीएम राहत कोष में देने का निर्णय लिया। सोमवार (Monday) को छात्रा इनाया ने अपने पिता के साथ डीएम कैम्प कार्यालय जाकर डीएम रविन्द्र कुमार को ईद पर मिले 12 हजार 200 रुपये सौंप दिए।
परिजनों ने जताया गर्व कोरोना वायरस (Covid 19) पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई 8 साल की बेटी का यह निर्णय क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है। छात्रा इनाया ने डीएम को बताया कि कोरोना वायरस से सभी बहुत परेशान हैं। लोगो के काम बंद हो गए हैं। ऐसे में वह चाहती हैं कि उसके रुपयों से जरूरतमंद लोगों की कुछ मदद हो जाये। छात्रा के परिजनों ने बताया कि बिटिया को देश में फैली कोरोना नाम की महामारी से परेशान लोगों के बारे में बताया तो उसने भी जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा जताई। बिटिया ने कहा कि ईद पर मिले सारे रुपयों को खुद डीएम को जाकर देना चाहती है। डीएम रविन्द्र कुमार ने छात्रा के कार्य की सराहना की हैं। उन्होंने कहा कि इस वक़्त सक्षम लोगो को मदद के लिए आगे आना चाहिए।