यह भी पढ़ें
Good News: 39 पुलिसकर्मियों समेत 91 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
गुरुवार को हुई है तेज बारिश कोरोना महामारी के दौर में गेहूं भीगने की तस्वीर सामने आई है। किसानों पर यह मुसीबत बुलंदशहर में सामने आई है। बुलंदशहर में गुरुवार को तेज बारिश हुई थी। इससे नवीन मंडी स्थित क्रय केंद्र पर भारी मात्रा में गेहूं भीग गया। बता दें की बुलंदशहर में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद चल रही है। केंद्र पर गेहूं रखरखाव के माकूल इंतज़ाम होने चाहिए लेकिन बुलंदशहर में ऐसा नहीं था। नतीजतन केंद्र पर रखा गेहूं बारिश में भीग गया। भीगे गेहूं के बोरों की संख्या 400 बताई जा रही है। मिनी ट्रक में लदा गेहूं भी भीग गया है। यह भी पढ़ें