बुलंदशहर

बुलंदशहर के डीएम चले सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने, तो दिखा ऐसा नजारा

निरीक्षण के दौरान बच्चों ने जीता डीएम का दिल, जमकर हुई सराहना

बुलंदशहरJul 10, 2018 / 03:33 pm

Iftekhar

बुलंदशहर के डीएम चले सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने, तो दिखा ऐसा नजारा

बुलंदशहर. जिले के डीएम अनुज कुमार झा देहात इलाके के कमालपुर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने प्राथमिक स्कूल का रुख किया और फिर प्राथमिक विद्यालय में टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ाने लगे। दरसल, डीएम प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने कमालपुर पहुंचे थे। जहां डीएम को कई खामियां मिली। इसके बाद डीएम ने बीएसए को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के कई निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने चाक उठा कर ब्लैक बोर्ड पर कई सवाल लिखे, जिनका कई बच्चों ने सही जवाह दिया।

 

यह भी पढ़ेंः बागपत जेल में मुन्ना जबरंगी की हत्या के बाद जेलों में बढ़ाई गई सख्ती


स्कूलों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बच्चों की कक्षा में एक अध्यापक की भूमिका में नजर आये। उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर एक संख्या अंकित करते हुए गुणा करने के लिए बच्चों से कहा, इसपर अधिकतर बच्चों की ओर से सही उत्तर दिये जाने पर उनकी प्रशंसा की। गणित विषय के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने बच्चों से पहाड़ा भी सुना और सामान्य ज्ञान के अन्तर्गत कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों से 5 पौधों एवं 5 पहाड़ों के नामों की जानकारी ली गई। बच्चों ने इन प्रश्नों के सही उत्तर दिए । जिलाधिकारी ने इसी रूप में दूसरी कक्षाओं में शिक्षा की गुणवत्ता परखी।

यह भी पढ़ेंः अब इस राजनीतिक दल की जनसभा में हुआ सपना चौधरी स्टाइल में डांस, देखें वीडियो

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को समस्त बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि 122 बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है और शेष की मांग की जा रही है। हालांकि, निरीक्षण के दौरान विद्यालय का प्रांगण, स्वच्छ शौचालय, रसोई एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर विशेष सफाई एवं विभिन्न प्रकार की शिक्षा से संबंधित सचित्र वाॅल पेंटिंग की व्यवस्था मिली। इसी विद्यालय परिसर में पुराने जर्जर भवन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमानुसार भवन को ध्वस्त किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए एक कक्ष निर्माण के आदेश दिए। वर्तमान में विद्यालय तीन कक्षों में संचालित है। निरीक्षण के समय बीएसए अमरीश कुमार उपस्थित रहे। गौरतलब है कि बुलंदशहर के सरकारी स्कूलों से लगातार आने वाली बदहाल तस्वीरों के बाद जिलाधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर के डीएम चले सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने, तो दिखा ऐसा नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.