पुलिस—प्रशासन की प्रशंसा की गुरुवार को भी बुलंदशहर (Bulandshahr) के डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) ने ऐसे लोगों को लंच के पैकेट उपलब्ध कराएं। बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर दिल्ली, नोएडा और ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad) से अपने घर पैदल लौट रहे लोगों को उन्होंने खाना खिलाया। इसके बाद उनको वाहनों में बैठाकर उनके गंतव्य की तरफ भेजा गया। ऐसे में लोग पुलिस—प्रशासन की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Lockdown के दौरान महिला सिपाही ने जताई यह इच्छा, एडीजी ने कहा— यह बहुत गर्व की बात है
यह कहा यात्रियों ने दिल्ली, नोएडा और दादरी से आने वाले यात्री धर्मेंद्र कैलाश और चंचल मनपाल ने बताया कि वे लोग नोएडा व दिल्ली से पैदल आ रहे हैं। बुलंदशहर में उनको पुलिस—प्रशासन ने खाना दिया है। उनको घर भेजने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है। यह बहुत अच्छी पहल है क्योंकि वे लोग तो डरे हुए थे कि कहीं पिटाई न हो जाए। इसके लिए वे पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद देते हैं। यह भी पढ़ें