यह भी पढ़ें
इस बड़े नेता ने किया दावा, अब अखिलेश और मायावती होंगे अलग
डीएम अभय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मीट कपंनी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मानकों की अनदेखी पाई गई। डीएम अभय सिंह के मुताबिक, कंपनी में ईटीपी प्लांट बंद मिला। जिससे देख डीएम भड़क गए और कंपनी प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा डीएम ने कंपनी में पैक किये जा रहे मीट कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा मानकों के अनुसार ग्लब्स, कैप व अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। खामियां मिलने पर डीएम ने खुर्जा एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैै। खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें। कंपनी में नाबालिग बच्चों द्वारा कार्य कराए जाने पर डीएम ने लेबर इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर कंपनी प्रबंधन के ख़िलाफ़ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को उनके परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए। डीएम ने पशु चिकित्सा को मौके पर बुलाकर कंपनी में पैक किए जा रहे मीट की भी जांच कराई।