बुलंदशहर

लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद योगी सरकार ने मीट फैक्ट्री पर फिर कसा शिकंजा, कर दी यह बड़ी कार्रवाई

अल तकरीबन मीट कंपनी पर की गई छापेमारी
कंपनी में मिली खामियां ही खामियां
मानकों के अनुसार वस्तुओं का यूज नहीं कर रहे थे कर्मचारी
 

बुलंदशहरMay 26, 2019 / 11:02 am

virendra sharma

लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद योगी सरकार ने मीट फैक्ट्री पर फिर कसा शिकंजा, कर दी यह बड़ी कार्रवाई

बुलंदशहर. खुर्जा के मुंडाखेड़ा रोड स्थित अल तकरीबन फ्रोजन फूड मीट कंपनी में शनिवार को डीएम अभय सिंह छापा मारा। अचानक पहुंचे डीएम कंपनी में खामियां मिलने पर भड़क गए। उन्होंने एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें

इस बड़े नेता ने किया दावा, अब अखिलेश और मायावती होंगे अलग

डीएम अभय सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मीट कपंनी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मानकों की अनदेखी पाई गई। डीएम अभय सिंह के मुताबिक, कंपनी में ईटीपी प्लांट बंद मिला। जिससे देख डीएम भड़क गए और कंपनी प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा डीएम ने कंपनी में पैक किये जा रहे मीट कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा मानकों के अनुसार ग्लब्स, कैप व अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। खामियां मिलने पर डीएम ने खुर्जा एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैै।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

कंपनी में नाबालिग बच्चों द्वारा कार्य कराए जाने पर डीएम ने लेबर इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर कंपनी प्रबंधन के ख़िलाफ़ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों को उनके परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए। डीएम ने पशु चिकित्सा को मौके पर बुलाकर कंपनी में पैक किए जा रहे मीट की भी जांच कराई।
यह भी पढ़ें

इन केंद्रीय मंत्रियों पर भाजपा खेल सकती है बड़ा दांव, मिलेगा यह पद

Hindi News / Bulandshahr / लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद योगी सरकार ने मीट फैक्ट्री पर फिर कसा शिकंजा, कर दी यह बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.