सिटी कोतवाली क्षेत्र में देर रात ठेकों के आस-पास शराब पी रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। वहीं, शराब के ठेकों के आस-पास खड़े वाहनों की तलाशी ली गई। बड़ी संख्या में पुलिस ने वाहनों में शराब पी रहे लोगों को भी पकड़ा हैं। आरोप है कि शराब पीकर छेड़खानी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था। लगातार शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।
इस दौरान पुलिस ने 153 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इंस्पेक्टर कोतवाली प्रभारी करुणा राय ने बताया कि लगातार छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते अभियान चलाया गया है। ढाबा होटल शराब के ठेके बस स्टैंड पर भी संघन चेकिंग की गई।