यह भी पढ़ें
Eid Ul Fitr 2019: ताजमहल पर सजदे में झुके हजारों सिर, गले मिलकर एक-दूसरे से कहा ईद मुबारक, देखें ये तस्वीरें पूरे देश में मनाई गई ईद दरअसल, बुधवार को ईद का त्यौहार हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है। बुधवार सुबह मस्जिद व ईदगाह पर नमाजियों की काफी भीड़ रही। इस दौरान कई जगह सड़क पर भी नमाज पढ़ी जाती है। इसको लेकर भाजपा सांसद भोला सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि त्यौहार सभी धर्मों का होता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी त्योहार मनाते हैं। यह देख लेना चाहिए कि आपके त्यौहार से किसी और को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
ईद मुबारकः पढ़िए नजीर अकबराबादी की ऐसी नज्म दो आपका दिल खुश कर देगी, देखें वीडियो
यह कहा भोला सिंह ने उन्होंने कहा, हिंदू धर्म में होली आती है, दिवाली आती है, रक्षाबंधन आता है। पूरे देश ये त्यौहार मनाए जाते हैं। किसी को कोई असुविधा नहीं होती है। अगर किसी और को आपके त्यौहार से असुविधा होती है तो यह उचित नहीं है। सड़क पर नमाज पढ़ने से रोड ब्लॉक होती है, जो उचित नहीं है। आस्था है तो एक जगह नमाज होनी चाहिए। अगर दूसरों को असुविधा होती है तो यह गलत है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह भी पढ़ें