बुलंदशहर

Video: यूपी के इस जिले में तीन दिन से जुटे थे 5 लाख मुस्लमान, आखिरी दिन शहर के एक हिस्से में हुआ बड़ा बवाल इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

इलाके में तैनात की गर्इ भारी पुलिस फोर्स

बुलंदशहरDec 03, 2018 / 06:54 pm

Nitin Sharma

Video: यूपी के इस जिले में तीन दिन से जुटे थे 5 लाख मुस्लमान, आखिरी दिन शहर के एक हिस्से में हुआ बड़ा बवाल इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

बुलंदशहर।यूपी के बुलंदशहर जिले में देश में सबसे बड़े रूप में तीन दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा का बड़े रूप से आयोजन किया गया। इसमें करीब दस लाख से अधिक मुस्लमान जुटे। जो चयन आैर अमन की दुआ रहे थे। इसी के आखिरी दिन जिले में स्थित शहर के एक क्षेत्र में भारी बवाल हो गया। देखते ही देखते यहां उग्र हुए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।इस दौरान स्याना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गर्इ। वहीं एक भाजपा कार्यकर्ता की भी जान चली गर्इ। वहीं चर्चा है इस तरह का बवाल कुछ उपद्रवियों की प्लानिंग के तहत किया गया।हालांकि कुछ घंटों बाद ही प्रशासन से लेकर पुलिस अधिकारियों ने फोर्स के साथ इस पर काबू पाया।लेकिन इसमें दो लोगों की जान चली गर्इ। वहीं कर्इ लोग घायल हो गये।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बुलंदशहर बवाल में इंस्पेक्टर की मौत के बाद सामने आया एेसा वीडियो, इस हाल में मिला शव

शहर में मुस्लिमों का चल रहा था यह कार्यक्रम

वहीं बता दें कि बुलंदशहर में तीन दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज तीसरा दिन है। यहां करीब दस लाख से भी अधिक मुस्लमान जुटे है। आखिरी दिन देश-विदेश से आए मौलानाओं ने ग्रंथ के बारे में लोगों अपील की। साथ ही देश में अमन, चैन और शांति की दुआ की। देशभर से आए मौलानाआें ने युवाओं को संबोधित करते हुए अमन के रास्ते पर चलने की अपील की। इस दौरान देश में अमन चैन के लिए दुआ भी मांगी गई थी। तब्लीगी इज्तिमा में शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है। उधर बवाल होने से और दिक्कतें बढ़ गई। जिले में शांति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

बवाल के बाद लोगों में चली एेसी चर्चा

सोमवार दोपहर में अचानक कथित गोवंश का मीट मिलने पर हुए बवाल के दौरान एक इंस्पेक्टर आैर एक भाजपा नेता की मौत हो गर्इ।वहीं पुलिस विभाग समेत कर्इ लोग घायल हो गये। वहीं लोगों में चर्चा है कि यह सब प्लानिंग के तहत किया गया है।कुछ उपद्रवियों ने एेसी साजिश रची। उधर एक तरफ दरियापुर अढ़ौली में तब्लीगी इज्तिमा में देशभर के मुसलमान अमन चैन की दुआ कर रहे थे। तो यहां पथराव आैर मौत का ताड़व खेला गया। वहीं हालात को काबू करते हुए पुलिस आैर प्रशासनिक अधिकरियों ने मोर्चा संभालते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।

Hindi News / Bulandshahr / Video: यूपी के इस जिले में तीन दिन से जुटे थे 5 लाख मुस्लमान, आखिरी दिन शहर के एक हिस्से में हुआ बड़ा बवाल इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.