दिल्ली में एडमिट कराया गया था कर्मचारी बुलंदशहर निवासी एक व्यक्ति कोरोना वायरस पीड़ित के यहां नौकरी करता है। पीड़ित के इटली से लौटने के बाद कर्मचारी भी उसके संपर्क में आया था। इटली से लौटे व्यापारी के कर्मचारी को भी दिल्ली में एडमिट किया गया और सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। हालांकि, उसमें अभी बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। वहीं, उसकी पत्नी, दो बच्चों और पिता को जिला अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। परिवार के चारों सदस्यों के सैंपल लखनऊ भेजे गए थे। बुधवार रात को लखनऊ से चारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ (CMO) डॉ. केएन तिवारी ने कहा कि जिले में अभी कोई कोरोना वायरस के संक्रमण का मरीज नहीं मिला है। लखनऊ भेजी गई चारों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।