बुलंदशहर

BREAKING- एक और एनकांउटर, 50 हजार का इनामी डकैत ढेर, एसएसपी बाल-बाल बचे- देखें वीडियो

बुलंदशहर के सिकंदराबाद-गुलावठी मार्ग पर हुई मुठभेड़, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई एसएसपी मुनिराज की जान

बुलंदशहरDec 29, 2017 / 10:25 am

sharad asthana

बुलंदशहर। योगी सरकार में बुलंदशहर पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रही है। बुलंदशहर के सिकंदराबाद-गुलावठी मार्ग पर शुक्रवार तड़के बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग में पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी डकैत सोनू को मार गिराया। बता दें कि बदमाशों की फायरिंग में बुलंदशहर के एसएसपी बाल-बाल बच गए। उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है, जबकि दो कांस्टेबलों के घायल होने की खबर है।
एडीजी के साथ गश्‍त पर थे एसएसपी

बुलंदशहर में बढ़ती डकैती की घटनाओं के बाद से पुलिस ने जिले में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस गश्त की चेकिंग करने एसएसपी के साथ एडीजी मेरठ भी निकले हुए थे। एसएसपी मुनिराज की मानें तो सिकंद्राबाद-गुलावठी मार्ग पर सीओ सिकंद्राबाद शुक्रवार सुबह 4 बजे गश्त कर रहे थे। संतपुरा नहर के पास गश्त के दौरान एक बाइक पर सवार बदमाश पुलिस की गाड़ि‍यों को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्‍हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम को फायरिंग की सूचना दी। इस पर पुलिसबल के साथ गश्त कर रहे एडीजी मेरठ, एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी प्रवीन रंजन भी मौके पर पहुंच गए।
एक साथी भागने में कामयाब

पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग में एक बदमाश ढेर हो गया। मुठभे़ड में मारा गया बदमाश अलीगढ़ के जवा का रहने वाला 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश सोनू है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। बदमाश के पास से दो तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और बाइक बरामद हुए हैं।
सात वारदातों में वांछित चल रहा था बदमाश

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पिछले एक महीने में लगातार सात डकैती की वारदातों में सोनू वांछित चल रहा था। सोनू अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस-बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में सोनू मारा गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे व कोहरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

Hindi News / Bulandshahr / BREAKING- एक और एनकांउटर, 50 हजार का इनामी डकैत ढेर, एसएसपी बाल-बाल बचे- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.