पति पर भड़की पत्नी, खुलेआम थाने में करने लगी पिटाई
पत्नी अपने पति पर इस कदर भड़क गई कि सबके सामने ही पिटाई करने लगी। वहां मौजूद पुलिसकर्मी पति और पत्नी को अलग करने की कोशिश करने लगे लेकिन ना जाने किस बात पर पत्नी अपने पति पर इस कदर आगबबूला थी कि छोड़ने को तैयार नहीं थी। दो महिला पुलिसकर्मियों की जब हालत खराब हो गई तब तीसरी महिला पुलिसकर्मी वहां पहुंची और इस मारपीट को रुकवाया।तीन महिला पुलिसकर्मियों ने मिलकर आखिरकार पति और पत्नी को अलग कर ही दिया। हालांकि, पुलिस थाने के अंदर किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे लेकिन किसी ने इस लड़ाई को रोकने की कोशिश नहीं की। भीड़ सिर्फ तमाशा देखती रही। अगर महिला पुलिसकर्मियों ने इस लड़ाई को ना रुकवाया तो क्या स्थिति उत्पन्न होती, अंदाजा लगाया जा सकता है।