बुलंदशहर

Bulandsahar Murder : नाबालिग बेटे ने पिता का चाकुओं से गोदकर कलेजा चीरा, कारण जान सकते में आए परिजन

Bulandsahar News : यूपी के बुलंदशहर का है। बताया जा रहा है कि कार नहीं देने पर बेटे ने यह कदम उठाया। कॉन्स्टेबल का बेटा 10वीं क्लास का स्टूडेंट है। जो एक नामी स्कूल में पढ़ता है। उसने अपनी मां के सामने पिता की जान ले ली। मृतक की पत्नी टीचर है। बुलंदशहर के यमुनापुरम में वारदात सामने आई है। विवाद के बाद बेटा रसोई घर में गया और सब्जी काटने वाला चाकू ले आया। आते ही उसने पिता की छाती में घोंप दिया।

बुलंदशहरSep 26, 2024 / 10:21 am

anoop shukla

जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, यहां दसवीं के छात्र ने हेड कॉन्स्टेबल पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी, मामला सिर्फ इतना था की पिता ने उसे घूमने जाने के लिए कार की चाभी देने से इंकार कर दिया। पिता की चीख सुन घरवाले कमरे में दौड़े जहां की दृश्य देख गश खाकर गिर पड़े।डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें नोएडा रेफर कर दिया। नोएडा ले जाते वक्त हेड कॉन्स्टेबल ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी बेटा भागा नहीं था। पुलिस ने उसे घर से हिरासत में ले लिया। मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के यमुनापुरम कॉलोनी का है।

प्रयागराज से ट्रांसफर होकर आए थे मृतक दीवान

जानकारी के मुताबिक यमुनापुरम कॉलोनी में हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी तैनाती पावर कॉर्पोरेशन के विजिलेंस थाने में थी। कुछ दिन पहले उनका ट्रांसफर प्रयागराज से बुलंदशहर हुआ था। उनकी पत्नी सविता खुर्जा के जूनियर हाई स्कूल में टीचर हैं। 15 साल का बेटा शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं में पढ़ता है।वारदात के वक्त घर में चार लोग मौजूद थे। हेड कॉन्स्टेबल, उनकी पत्नी, बेटा और ससुर। सिपाही के ससुर बेटी के पास घूमने आए थे। ससुर विशंभर दयाल ने बताया- बुधवार देर रात नाती अपने पापा से कार की चाबी मांग रहा था, मगर उन्होंने मना कर दिया।

किचन से चाकू लाया, सीने पर ताबड़तोड़ वार किए

ससुर ने बताया- चाबी न देने पर नाती गुस्से में था। उसने चाबी पाने की हर कोशिश की। चुपके से किचन से चाकू लाया। उसके पिता रूम में थे। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उसने हमला बोला दिया। चाकू से कई वार किए। चीख सुनकर हम लोग दौड़े। देखा तो नाती के हाथ में चाकू था, दामाद जमीन पर गिरे थे। खून पूरे रूम में फैल गया था। आनन-फानन में हम लोग दामाद को बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल ले गए। उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने नोएडा रेफर कर दिया। नोएडा ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

SP बुलंदशहर

SP देहात शंकर प्रसाद ने बताया- बेटे ने पिता को चाकू मार कर घायल कर दिया था। सूचना मिलने पर पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नोएडा ले जाते समय मौत हो गई। गाड़ी की चाबी न देने पर बेटे का पिता से विवाद हुआ था। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है

Hindi News / Bulandshahr / Bulandsahar Murder : नाबालिग बेटे ने पिता का चाकुओं से गोदकर कलेजा चीरा, कारण जान सकते में आए परिजन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.