बुलंदशहर

बसपा नेता हाजी अलीम का बेटा अपनी मां की कर चुका है हत्या

दिल्ली में हुई थी बीएसपी के पूर्व विधायक हाजी अलीम की पत्नी की हत्या

बुलंदशहरOct 10, 2018 / 05:42 pm

Iftekhar

बसपा नेता हाजी अलीम का बेटा अपनी मां की कर चुका है हत्या

बुलंदशहर. बसपा के टिकट पर बुलंदशहर सदर सीट से लगातार दो बार विधायक रहे बाहुबली हाजी अलीम की बुधवार को हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हाजी अलीम के बुलंदशहर स्थित आवास के कमरे में उनका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। उनकी मौत संदिग्‍ध हालातों में गोली लगने से हुई है। कमरे में शव के पास ही पिस्टल भी पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना स्‍थल को देखते हुए हत्‍या की आशंका भी जताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले उनकी एक पत्नी की भी हत्या हो चुकी है। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बीएसपी विधायक हाजी अलीम की पत्नी रेहाना का कत्ल कर दिया गया था। रेहाना के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले थे। तब बसपा विधायक हाजी अलीम चौधरी की पत्नी की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि विधायक के दो बेटों ने ही उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने उनके बेटों के ड्राइवर को गिरफ्तार किया था, जिसने सारी कहानी से पर्दा उठा दिया था। जिस वक्त उनकी पत्नी की हत्या हुई थी, उस वक्त हाजी अलीम हज यात्रा पर गए हुए थे।

पुलिस के मुताबिक तत्कालीन बसपा विधायक के बेटे दानिश और अनस ने अपने बिजनेस पार्टनर के ड्राइवर के सात मिलकर अपनी ही सौतेली मां की हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गए थे। दरअसल, हाजी अलीम अपनी बाकी दो पत्नियों के मुकाबले रेहाना को ज्यादा तव्वजों देते थे। उनकी रेहाना के तरफ अधिक झुकाव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेरुखी से बेटे खफा थे। इसी वजह से बेटों ने सौतेली मां की हत्या कर दी।

सटोरियों ने दरोगा के बेटे को पार्टी में जमकर पिलाई शराब, फिर उसके साथ किया यह काम

लिहाजा, बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की बुधवार को हुई हत्या को भी पारिवारिक कलह के नजरिए से भी देखा जा रहा है। हालांकि, पूरा मामला किया है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की पत्नी रेहाना की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने हाजी अलीम के परिवार वालों समेत तकरीबन 100 लोगों से पूछताछ की थी और उनके कॉल डिटेल व लोकेशन निकलवाए थे। कॉल डिटेल से पता चला कि जिस दिन रेहाना की हत्या हुई थी, उस दिन उनके दोनों बेटे दिल्ली में ही थे। वहीं, उनका ड्राइवर नदीम की लोकेशन न्यू जफराबाद थी। इसके बाद पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो नदीम ने सारी सच्चाई उलग ली। रेहाना की हत्या के एवज में विधायक के बेटे ने उसे 5 लाख रुपए देने का वादा किया था।

Hindi News / Bulandshahr / बसपा नेता हाजी अलीम का बेटा अपनी मां की कर चुका है हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.