यह भी पढ़ें
बुलंदशहर हिंसा मामले में चकमा देकर फिर इस जगह पहुंचे आरोपी, देखती रह गर्इ पुलिस
बुलंदशहर-खुर्जा बाईपास से पकड़ा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 2 दिसंबर यानी मंगलवार देर रात को बीबीनगर थानाअध्यक्ष सुभाष सिंह को मुखबिर द्वारा याेगेश राज की सूचना मिली। पुलिस को सूचना मिली कि याेगेश राज खुर्जा से बुलंदशहर की तरफ आने वाला है। इसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स लेकर बुलंदशहर खुर्जा बाईपास स्थित ब्रह्मानंद कॉलेज के पास टी प्वाइंट पर पहुंचे। वहां उन्होंने रात करीब साढ़े 11 बजे याेगेशराज पुत्र सूरजभान सिंह निवासी गांव नयाबांस थाना स्याना बुलंदशहर को गिरफ्तार किया। 30 लोगों को जेल भेज चुकी है पुलिस आपको बता दें कि 3 दिसंबर को कथित गोकशी की खबर के बाद स्याना में बवाल मच गया था। इस हिंसा में स्याना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और युवक सुमित की मौत हाे गई थी। इस मामले में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 60 के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज किया था। अब तक पुलिस 30 लोगों को जेल भेज चुकी है। इनमें से कई पकड़े गए जबकि कुछ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
यह भी पढ़ें