यह भी पढ़ें
अचानक बैंक खाते में आ गए 42 लाख रुपये, वापस मांगे तो किया ये काम
बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र CAA के समर्थन में बड़ी रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ उन्होंने यह जताने का प्रयास किया कि जनसमुदाय CAA के समर्थन में है। यह रैली खुर्जा के सभी बाजारों से होते हुए निकली। इस दाैरान भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने कहा कि रैली का उद्देश्य आम लोगों में फैली जनभ्रांति को दूर करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कानून में जो संशोधन किया है, वह देश में नागरिकता देने के लिए है, न कि किसी की नागरिकता लेने के लिए। संशोधन में साफ है कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए गैरमुस्लिम लोगों का वहां उत्पीड़न किया जा रहा है। इस कानून में उनको भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। यह कानून सभी के हित में है।