यह भी पढ़ें
कर्नाटक के बाद अब इन सीटों पर भाजपा को पटखनी देने पर हैं विरोधी दलों की निगाहेंयोगी ब्रिगेड में नूरपुर और कैराना सीटों को जीतने के लिए यूपी सरकार के कई दर्जन मंत्री और केंद्र सरकार के भी कई दर्जन मंत्री चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। बात करें बुलंदशहर की तो बुलंदशहर से 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कैराना और नूरपुर में डेरा डाले हुए हैं। योगी सरकार को डर है कि फूलपुर और गोरखपुर में हार के बाद कहीं यहां भी हार देखने को न मिले। इसलिए योगी सरकार यहां पूरा दमखम लगाए हुए है। नूरपुर की बात करें तो नूरपुर में भाजपा के कई मंत्री डेरा डाले हुए हैं। इनमें बुलंदशहर के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही व सांसद डॉ. भोला सिंह सूर्यवंशी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
जब इस विधायक ने कर दी कांग्रेस का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील और फिर… ये सभी लोग नूरपुर और कैराना सीट से भाजपा प्रत्याशियों अवनी सिंह और मृगांका सिंह को जिताने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं साथ केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी जनता के बीच गिना रहे हैं। आपको बता दें कि कैराना और नूरपुर सीटों के लिए 28 मई को मतदान होगा जबकि मतगणना 31 मई को होगी। कैराना सीट भाजपा सांसद हुकुम सिंह का जनवरी में बीमारी से निधन होने जबकि नूरपुर सीट भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के सड़क हादसे में निधन के बाद खाली हुई हैं।