बुलंदशहर

विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही के गांववालों ने बताई बड़ी बात, प्रशांत चौधरी के पिता करते हैं ये काम

प्रशांत के गांव वालों का कहना है कि वह इस तरह का काम नहीं कर सकता और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

बुलंदशहरOct 04, 2018 / 02:48 pm

Rahul Chauhan

विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही के गांववालों ने बताई बड़ी बात, प्रशांत चौधरी के पिता करते हैं ये काम

वरूण शर्मा@Patrika.com
बुलंदशहर। एप्पल मैनेजर विवेक तिवारी के हत्यारोपी प्रशांत चौधरी के बचाव में जहां पुलिस मकहमा सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब उसके गांव के लोग भी समर्थम में आ गए हैं। दरअसल, प्रशांत के गांव वालों का कहना है कि वह इस तरह का काम नहीं कर सकता और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके लिए ग्रामिणों ने सीएम योगी से गुहार लगाई है।
यह भी : प्रशांत चौधरी की पत्नी 32 करोड़ की जमीन की मालिक, सालाना कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

बता दें कि प्रशांत चौधरी बुलंदशहर के अनूपशहर तहसील के जटपुरा गांव का रहने वाला है। पत्रिका संवाददाता इस मामले की पड़ताल के लिए प्रशांत के गांव पहुंचे और वहां प्रशांत के पिता व ग्रामिणों से बातचीत की। इस दौरान प्रशांत के पिता रविंद्र सिंह ने बताया कि उनके तीन बच्चें, एक बेटी और दो बेटे हैं। प्रशांत सबसे बड़ा लड़का है वह ही घर में कमाने वाला था। जिसे पढ़ा लिखाकर पुलिस में भर्ती कराने के लिए वह बुग्गी चलाकर और भाड़ा ढोहकर परिवार चलाते हैं। रविंद्र का कहना है कि उनका बेटा इस तरह का काम नहीं कर सकता और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
 

वहीं प्रशांत चौधरी के क्लासमेट और दोस्त राजा ने बताया कि प्रशांत एक गरीब परिवार से आता है और इंटर तक वह उसके साथ ही पढ़ा है और कड़ी मेहनत के बाद उसे पुलिस में नौकरी मिली। प्रशांत में किसी तरह की कोई गलत आदत नहीं थी और हमें पूरा यकीन है कि जो कुछ भी लखनऊ में हुआ उसमें प्रशांत की गलती नहीं है।
यह भी पढ़ें

जेल में बंद आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने रख दी ऐसी मांग की असमंजस में पड़ी पुलिस

prashant
यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में बदमाशों की गोली से सिपाही घायल, एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी को भी लगी गोली

वहीं ग्राम प्रधान सोनू चौधरी का कहना है कि प्रशांत एक गरीब परिवार से है और उनका परिवार गांव में काफी शरीफ है। इन लोगों की गांव में अच्छी छवि है प्रशांत भी काफी अच्छा लड़का है। हमें यकीन है कि वह इस तरह का काम नहीं कर सकता। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इसमें जरूर कुछ बड़ी बात निकलकर सामने आएगी। हम ग्रामिण सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हैं कि वह प्रशांत के परिवार की तरफ भी ध्यान दे और मामले की जांच कराई जाए। फिर जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Bulandshahr / विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही के गांववालों ने बताई बड़ी बात, प्रशांत चौधरी के पिता करते हैं ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.