जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में तैनात युपी डायल 100 की गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मियों और बाइक सवार दो युवकों की गुत्थमगुत्था होने की वीडियो पूरे जिले में तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में मोटरसायकिल पर सवार दो युवक पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा में बात करने के साथ ही गालीगलौज करते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस से बदतमीजी करने वाले युवकों में एक युबक की पहचान विपनेश गिरी पुत्र कंछि गिरी के रूप में कई है, जबकि दूसरा युवक बंटी लोधी पुत्र नैन सिंह गांव मुल्लानी के रूप में हुई है। बंटी सेना में है, जो इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है। हालांकि, सेना का जवान बंटी पुलिस से झगड़ा करने के बाद वहां से भागने में सफल रहा। जबकि उसके साथी विपनेश को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। मौके से भागने में सफल रहे आरोपी फौजी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में गंगा नदी ने ढाया ऐसा कहर कि देखने वालों के भी उड़े होश
इस मामले को लेकर जहाँगीराबाद कोतवाली में डायल 100 के पुलिसकर्मियों की तरफ से मुकदमा पंजिकृत करा दिया गया है । इस बारे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि बाइक पर सवार फौजी और डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों की आपसी कहासुनी की जानकार मिली है। इस मामले में सम्बंधित अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल, दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों के साथ सरेबाजार हुई इस हाथापाई के बाद नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह भी पढ़ेंः गोरक्षा के बाद अब लव जिहाद के नाम पर कोर्ट परिसर में मुस्लिम युवक को भीड़ ने बनाया शिकार
इस घटना के बाद हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों से जब इस तरह की हरकत होगी तो जनता रक्षा कौन करेगा। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस फरार फौजी को पकड़ने के लिए प्यास कर रही है।