बुलंदशहर

Ambala Road Accident: वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत, 24 घायल

Ambala Road Accident: अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। ट्रैवलर में सवार लोग वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे।

बुलंदशहरMay 25, 2024 / 08:56 am

Sanjana Singh

Ambala Road Accident

Road Accident: वैष्णो देवी दर्शन के लिए बुलंदशहर से जा रहे एक परिवार की ट्रैवलर को ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में छह माह की बच्ची और दंपती समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 24 घायल हो गए। भीषण हादसे में ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और सीटें तक अलग हो गई। 
हादसा अंबाला- दिल्ली हाईवे पर 23 मई की रात करीब दो बजे हुआ। ट्रैवलर में चालक समेत 31 लोग सवार थे। सभी बुलंदशहर के राजेंद्र के नए घर के उपलक्ष्य में माथा टेकने वैष्णो देवी जा रहे थे। हादसे में राजेंद्र के भाई मनोज, बेटी राधिका की छह माह की दीप्ति समेत छह रिश्तेदारों की मौत हो गई। फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

घायलों की हुई पहचान

हादसे में घायलों की पहचान बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र, 37 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय वंश, 20 वर्षीय सुमित, सोनीपत के जखोली निवासी 40 सरोज, दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी 15 वर्षीय नवीन, 50 वर्षीय लालता प्रसाद, मंगोलपुरी निवासी 42 वर्षीय अनुराधा, बुलंदशहर के टकोर निवासी 23 वर्षीय शिवानी, बेटा 4 वर्षीय आदर्श, यूपी में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज घायल के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें

यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी, 162 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया हुए लिखा, “हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

Hindi News / Bulandshahr / Ambala Road Accident: वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत, 24 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.