बुलंदशहर

बुलंदशहर में फिर कानून को दिखाया गया ठेंगा, युवक की खुलेआम पिटाई के बाद सिर के बाल भी काटे

पीड़ित के मुताबिक दबंगों ने दीवार लगाने के विरोध में पहले जमकर की पिटाई, फिर युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुंडवाया सिर

बुलंदशहरOct 03, 2018 / 08:19 pm

Iftekhar

बुलंदशहर में फिर कानून को दिखाया गया ठेंगा, युवक की खुलेआम पिटाई के बाद सिर के बाल भी काटे

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बार फिर क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई। यहां कुछ लोगों ने कानून को ठेंगा दिकाते हुए एक युवक को पूरे गांव के सामने पहले लाठी डंडे से पीटा और फिर उसके सिर के बाल तितर-बितर कटवा दिए। युवक की गलती बस यह थी कि उसने एक दीवार बनाने की जुर्रत दिखाई थी। इसके बाद पूरे गांव के सामने उसका तमाशा बनाया गया। इस दौरान रसूखदार खुलेआम घूमते रहे और बारी-बारी से आकर युवक पर डंडे बरसाते रहे। वहीं, इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। इसके बाद इन लोगों ने बाकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है।

 

धर्म परिवर्तन कर मुसलमान से हिन्दू बने परिवार के मुखिया के इस बयान से हिल जाएगी मोदी सरकार

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद कपड़े पहने क्रूर शख्स के हाथ में लाठी है और वह बेरहमी से एक युवक को पिटाई करते दिख रहे हैं। वह शख्स युवक को सबके सामने मुर्गा बनने की बात कह रहा है। इसी बीच जब यह युवक मुर्गा नहीं बना तो आस पड़ोस के युवक सामने आते हैं और कोई इस पर लात बरसाता है तो कोई थप्पड़ तो कोई घूंसे। जब युवक इन लोगों से युवक बचकर भागता है तो उसको सबके बीच लाकर एक एककर लाठी से पिटाई करते रहे। इसके बाद दबंगों की पंचायत ने फैसला सुनाया कि इसके सिर के बाल कटवा दिया जाए। इसके बाद युवक के बाल आड़े-टेढ़े काट किए गए।

यह भी पढेंः एप्पल के मैनेजर की हत्या के आरोपी सिपाही की जेल से बौखलाए पुलिस जवान, इस खतरनाक रणनीति पर कर रहे काम

यह पूरा माजरा क्या था, इस बारे में पीड़ित ने बताया कि उसका एक प्लाट है। गांव के कुछ लोग उस पर कब्जा करना चाहते है, इसलिए युवक ने उस पर बाउंड्री करवा दी। इसके बाद 29 सितंबर 2018 को उसका अपहरण कर उसका सामन छीन लिया और उसको गांव मधोपुरा के प्राइमरी स्कूल में ले गये और जान से मारने का प्रयास कर सबके सामने उसके साथ यह हाल किया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पिटाई की वीडियो मिली है है। पीड़ित युवक से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर में फिर कानून को दिखाया गया ठेंगा, युवक की खुलेआम पिटाई के बाद सिर के बाल भी काटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.