बुलंदशहर के वार्ड 19 निवासी रीतेश अपना मूलनिवास बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट गए थे। यहां उन्हें फॉर्म पर अपने सभासद के साइन कराने के लिए कहा गया। रीतेश ने बताया कि वह फॉर्म पर साइन कराने के लिए सभासद ऋषिपाल के पास गए थे। आरोप है कि उन्हें सभासद ने धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही उनके साथ में गाली गलौज कर दी। पीड़ित का कहना है कि वोट मांगने के दौरान बड़ी—बड़ी बातें करते है और बाद में नेता अपनी मनमानी पर उतर आते है। उन्होंने कहा कि सभासद किस कदर गुंडागर्दी करते है।
सवाल यह खड़ा होता है कि योगी व मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यह वीडियो में साफ कर दिया है कि वोट मांगने तो सबके घर जाएंगे। लेकिन बात में जनता के साथ अभद्र व्यवहार करते है।