बुलंदशहर

पहले रेप फिर हत्या, 55 साल के युवक ने 10 साल की बच्ची को बनाया था हवस का शिकार, पुलिस ने किया एनकाउंटर

बुलंदशहर पुलिस ने बुधवार को 10 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी सतीश चौधरी के पैर में गोली लगी है।

बुलंदशहरDec 14, 2023 / 12:25 pm

Anand Shukla

मुठभेड़ के दौरान आरोपी सतीश चौधरी के पैर में गोली लगी।

10 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्यारोपी को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इस दौरान 55 साल के आरोपी सतीश चौधरी के पैर में गोली लग गई। इलाज के लिए पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। 7 दिसंबर को 55 साल के इस दरिंदे ने 10 साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया और उसे मार डाला। ये मामला बुलंदशहर जिले के खानपुर इलाके का है।
7 दिसंबर को 10 साल की अनु लापता हो गई। इसके बाद उसके पिता ने पुलिस थाने में गुमशुदी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश की तो उसकी लाश एक गन्ने के खेत में मिली थी। शव इस हालत में था, जैसे जानवर उसे खा गए हों।
गन्ने के खेत में मिला था शव
पुलिस के मुताबिक शेखपुर गढ़वा के रहने वाले ललित की दस साल की बेटी छह दिसंबर की शाम कुछ सामान लेने के लिए दुकान गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। घरवालों ने उसकी तलाश की और नहीं मिलने पर अगले दिन पिता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद लोगों को गन्ने के खेत में एक शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जांच में शव की पहचान ललित की बेटी के रूप में हुई। वहीं, इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते आरोपी सतीश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

151 लोग हाथ में फरसा लेकर कहां जा रहे? गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक मची हलचल

Hindi News / Bulandshahr / पहले रेप फिर हत्या, 55 साल के युवक ने 10 साल की बच्ची को बनाया था हवस का शिकार, पुलिस ने किया एनकाउंटर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.