बुलंदशहर

Noida में कोरोना के 3 नए केस आए सामने, गौतमबुद्ध नगर में 112 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights:
-पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई
-तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 148 रिपोर्ट नेगेटिव आई है
-सेक्टर-18, सेक्टर-45 और सेक्टर-80 में एक-एक केस मिला है

बुलंदशहरApr 25, 2020 / 05:57 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को कोरोना वारयस के तीन नए केस सामने आए। जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई है। इनमें से 59 मरीज अभी तक ठीक भी हो चुके हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 53 लोगों का इलाज अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।
यह भी पढ़ें
शहर में विदेशी मशीनों से होगा सैनिटाइजेशन, केमिकल और पानी मिलकर बनेगी भाप

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 148 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जो तीन केस सामने आए हैं, उनमें नोएडा के सेक्टर-18 में 27 वर्षीय युवक, सेक्टर-45 में 20 वर्षीय युवक शामिल है। वहीं तीसरा मरीज सेक्टर-80 स्थित 38वर्षीय युवक है, दो कि दिल्ली मरकज में शामिल होकर आया था।
यह भी पढ़ें
Bulandhshahr में कोरोना के 10 नए केस आए सामने, मरीजों की सख्या 40 पहुंची

जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक जिले में विदेश से अब तक आए कुल यात्रियों की संख्या 1967 है। जिले में 2903 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 563 लोगों को क्वाॅरंटाइन किया गया है। वहीं शनिवार को तीन और युवकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर जनपद में मरीजों की संंख्या का आंकड़ा बढ़कर 102 हो गया है।

Hindi News / Bulandshahr / Noida में कोरोना के 3 नए केस आए सामने, गौतमबुद्ध नगर में 112 पहुंची मरीजों की संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.