बुलंदशहर

शादी में हुआ तमंचे पर डिस्को, दो की मौत

पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ दर्ज की एफआर्इआर
 

बुलंदशहरMar 06, 2018 / 05:37 pm

Nitin Sharma

बुलंदशहर।यूपी के बुलंदशहर में देर रात शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान ही हुर्इ छोटी सी कहासुनी में लोगों ने तमंचे निकाल लिये। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि आपस में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग हुई। लाठी डंडे और फायरिंग में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गर्इ है।

यह भी पढ़ें

Video:इंजीनियर ने पांच मिनट में एटीएम मशीन से एेसे चुना लिए 18 लाख रुपये

डांस करते समय भीड़े दो पक्ष

मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली इलाके के टिटोरा गांव का है, दरअसल बारात बुलंदशहर के ही गुलावठी इलाके से जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के इस गांव में आई थी शादी समारोह में चढ़त होने के बाद डीजे पर डांस को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हो गई। इसमें गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं दर्जनों लोगों को हल्की चोटे आर्इ है। गंभीर रूप से घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=_NNHAM-Tv74&t=7s

पुलिस ने दोनों पक्ष की आेर से दर्ज की एफआर्इआर

वहीं कुछ ही देर में मारपीट आैर फायरिंग में दो की मौत आैर दर्जनों लोग घायल हो चुके है। इसके बावजूद पुलिस अब तक डीजे पर गोली चलाने वाले आरोपियों पता तक नहीं लगा सकी हैं। पुलिस अधिकारी अब तक यह भी पता नहीं लगा सके है कि फायरिंग लाइसेंसी हथियारों हुर्इ या फिर अवैध हथियारों से जिसको लेकर कर्इ सवाल खड़े हो रहे है। वहीं पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में लड़की का मौसेरा भाई और लड़के का ताऊ है। वही डीजे की परमिशन पर पुलिस ने जांच कराने की बात कही।

Hindi News / Bulandshahr / शादी में हुआ तमंचे पर डिस्को, दो की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.