यह भी पढ़ें
मुजफ्फरनगर में दिन दहाड़े फाइनेंसकर्मियों से 1.5 लाख की लूट, 24 घंटे बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं
बुलंदशहर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 virus रिपोर्ट में मिले पॉजिटिव केस में चार मरीज सिकंदराबाद के हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। एक महिला नोएडा में भर्ती है। खबर है कि, नाेएडा में भर्ती संक्रमित महिला गर्भवती है। यह महिला कुछ दिन पहले लखनऊ गई थी और वहीं कोरोना से संक्रमित हो गई। एक मरीज क्वारंटाइन सेंटर का सफाईकर्मी है। यह भी पढ़ें
शर्मनाक: अस्पतालों की लापरवाही से एक और महिला ने एंबलुेंस में तोड़ा दम, 4 शहरों के चक्कर काटता रहा परिवार
सोमवार को ही ककोड़ क्षेत्र के एक युवक की भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। यह युवक नोएडा की एक मोबाइल कंपनी में काम करता था। इनके अलावा तीन केस खुर्जा में मिले हैं। इसमें एक व्यापारी है और एक नंगला कोठी गांव की महिला हैं जोकि सरकारी अस्पताल में नर्स हैं। यह भी पढ़ें
SPECIAL: वेस्ट यूपी में फैल रहा KLF का नेटवर्क, तीन साल में पकड़े गए 12 खालिस्तानी आतंकी
एक खुर्जा के मोहल्ला चोहट्टा का रहने वाला है यह कई दिनों से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा है। इसके अलावा गुलावठी में पांच नए केस मिले हैं। इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। खतरे की बात यह है कि इनमें से एक सब्जी मंडी का आढ़ती है। यह भी पढ़ें
सड़क पर रखे पत्थर को ह
टाने को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, फायरिंग में चार लोग घायल कोरोना से संक्रमित सिकंदराबाद के रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध और उनकी पत्नी काे उपचार के लिए मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सोमवार शाम को वृद्ध की मौत हो गई। मंगलवार काे 57 वर्षीय कपड़ा व्यापारी संजय जैन की भी कोरोना ने जान ले ली। सिकन्दराबाद के रहने वाले संजय जैन की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई थी। मंगलवार काे उन्हाेंने भी इलाज के दाैरान दम ताेड़ दिया। यह भी पढ़ें